Jitiya Milan Samaroh भारतीय मिथिलानी महिला समूह के द्वारा जितिया मिलन समारोह
आज भारतीय मिथिलानी महिला समूह के द्वारा वार्ड 4E न्यू अशोक नगर में जितिया मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था ,
जिसमे मुझे सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,

इन महिला समूह का मुख्य कार्य दिल्ली,दिल्ली NCR सहित तमाम महानगरों के अंदर इस चुनौतीपूर्ण बता बरन की सामना करने के साथ साथ मिथिला के परम्परा एवम अपनी समाज और संस्कृति को बरकरार रखते हुए उसे बढ़ावा देना है, और निः सहाय जरूरतमंद लोगों का आर्थिक मदद करना रहा है
इस समूह में पदाधिकारी एवम सदस्य सभी हमारी महिला शक्ति हैं ये लोग सभी कार्य निर्भीक एवम बखूबी के साथ निभाती हैं

मैं धन्यवाद देना चाहूंगा संयोजिका श्री मती रूबी झा एवम सुनीता झा वर्धन,पूजा पाठक, बिना पाठक,सुधा ठाकुर,नवीना मिश्रा और सभी सदस्यों को जो मुझे इस महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का मौका दिए
डी सी झा
जिला संगठन मंत्री
पूर्वांचल शक्ति
AAP पटपड़गंज पुर्वी दिल्ली



Leave a Reply