UPSC Results 2021 देव भूमी के लाल ने कडी़ मेहत व त्यागपास की सिविल सर्विस परीक्षा पास
अभिजीत सिंह मनकोटी ने पास की सिविल सर्विस परीक्षा
उतराखंड के बागेश्वर जनपद के काफलीगैर तहशील के ग्राम असों-मल्लाकोट के मूल निवासी अभिजीत सिंह मनकोटी ने सिविल सर्विस परीक्षा उत्रीर्ण कर ली है Iउनकी इस सफलता से क्षेत्र मे खुसी की लहर के साथ ही युवाओ के लिए प्ररेणा के श्रोत भी वन गये


अभिजीत सिंह मनकोटी की रैंक 586 आई है I अभिजीत ने अपनी इंजिनियरिंग की पढाई भारतीय विद्या पीठ ,पुणे से हुई हैI
अभिजीत शरू से मेधावी रहे हैं I वे लम्बे समय से विल सर्विस की तैयारी उन्होंने विना कोई बड़ी कोचीग विना सिर्फ बेसिक किताबें पढकर व इन्टरनेट के माध्यम से तैयारीयों मे जूटे रहे I सिविल सर्विस मैं उनके विषय राजनितिक शास्र व इंटरनेशनल रिलेशन थे I
उनके पिता श्री आनंद सिंह मनकोटी केन्द्रीय रेशम विभाग में नौकरी करते थे I उनकी एक बहन(अपराजिता) है जिनकी शादी हो चुकी है Iउनकी माता का निधन 13 शाल पहले हो चुका है Iमाता के निधन के बाद भी उनकेज् पिता ने उन्हे माता जी नही होने का अहसास नही कराया ,उन्हे लगातार मोटीवेसन कर उनका हौसला बुलन्द रखते थे पिता ने अपने अल्प वेतन से वच्चो को इस योग्य वनाया औरश् आज बेटे की सफलता ने खुस नजर आये!

उनकी सफलता पर उनके गांव असों – मल्लाकोट व इलाके में खुशी का लहर है I
अभिजीत की बुआजी श्रीमती भगवती देवी ने गांव मे मिठाई खिलाकर खुशि जाहिर की। और कहा कि मेरे भतिजे ने बडी़ उपलब्धि हासिल की है इस आज वह काफी खूस है !


Leave a Reply