Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Breaking News Delhi: जज के सामने हत्या का इकलौता मामला,रोहिणी कोर्ट में शूटआउट, टिल्लू गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर गोगी की जान!

gogi

Breaking News Delhi: जज के सामने हत्या का इकलौता मामला,रोहिणी कोर्ट में शूटआउट, टिल्लू गैंग के गुर्गों ने ली गैंगस्टर गोगी की जान!

IMG 20210924 WA0015
IMG 20210924 WA0014

 देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है. शुक्रवार दोपहर को यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है.

हत्या और पुलिस पर हमले जैसे वारदातों का था आरोपी वह हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला आदि वारदातों में शामिल रहा था। गिरफ्तारी के बाद से उसे जेल में रखा गया था। शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम उसे रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी। इसी दौरान वहां पर वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उसे बचाने के लिए काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने भी हमलावरों पर गोली चलाई जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई। रोहिणी कोर्ट में इन दोनों हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहन कर प्रवेश किया था ताकि उन्हें कोई ना रोके। इस घटना में मारे गए दोनों बदमाशों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

IMG 20210924 WA0006
IMG 20210924 WA0013
IMG 20210924 WA0009
IMG 20210924 WA0011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *