Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Varanashi News Hanuman Bhakti हनुमान भक्त ने ली हनुमान मंदिर के सामने अंतिम सांस।।

IMG 20210920 WA0008

Varanashi News Hanuman Bhakti हनुमान भक्त ने ली हनुमान मंदिर के सामने अंतिम सांस।।

महमुर गंज, वाराणसी। हनुमान जी के अनन्य भक्त हमेशा हरे राम कीर्तन करने वाले इंजीनियर दयानाथ देव पांडेय ने आज ओरियाना हस्पताल के पहले हनुमान मंदिर के सम्मुख अंतिम दर्शन करते हुए दुनिया से अंतिम विदाई ली, परिजनों के अनुसार लैंड मार्क टॉवर ब डा लालपुर भोजुबीर वाराणसी के रहने वाले लगभग दो साल से किडनी, लीवर की समस्या झेल रहे थे, पी जी आई लखनउ में जांच कराने के बाद वापस रविवार को सुबह वाराणसी पहुंचे थे कि उनकी सांस रुकने लगी,तत्काल ऑरियाना हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई,यह खबर पूरे बनारस में आग की तरह फ़ैल गई,जिसमें उनके बड़े भाई जटा शंकर देव पांडेय व एडवोकेट देवी शंकर देव पांडेय ने बड़ी गैबी महमुर गंज में उनका बिधी बिधन से संस्कार की तैयारी कर हजारों लोगो के साथ हरिश्चंद्र घाट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र सौरभ देव पांडेय ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई किए, शहर के बड़े व्यापारी, अधिवक्ता व सम्मानित जनो ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।जय गंगे होमियो हाल आकाश वाणी चौराहा पर होमियोपैथिक एसोसियेशन ने शोक सभा भी आयोजित की आज पूरे शहर में रामायण हनुमान चालीसा के मर्मज्ञ श्री पांडेय जी की ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे,परिजनों को दुख से उबरने की ताकत प्रदान करे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *