Jan samooh uamr pada #PurvPanchayatGrampradhan #SanjeevMishra #nanpur ko aate dekh
नानपुर गांव का पूरा जन समूह उमड़ पड़ा पूर्व ग्रामपंचायत संजीव मिश्रा जी को देख कर ! 13/08/2021
नानपुर में २९/०८/२०२१ को ग्राम पंचायत चुनाव में पूर्व प्रत्याशी या पूर्व ग्रामपंचायत संजीव मिश्रा जी जब नानपुर में अपने प्रचार के लिए निकले तो पूरा ग्राम समूह उनके स्वागत और सत्कार के लिए उमड़ पड़ा ! विडिओ और गैलरी में लगे फोटोग्राफ उनके लोकप्रियता के साथ उनके द्वारा किये गए कार्यों को स्पष्टत्या दिखा रहा है ! यह भव्य स्वागत सत्कार आदर्श पथ पर चलकर जाति पातीं से भेदभाव न करते हुए नानपुर गाँव तथा वहां के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजना व् लाभ दिलाया है और आगे भी क्रियान्वित रहेंगे !
इस अवसर पर बिहार खेल मंत्री श्री आलोक रंजन जी ने भी चुनाव में विजयी होने की हार्दिक शुभकमनाएं श्री संजीव मिश्रा जी को मुखिया प्रत्याशी के लिए दिया !
जन मीडिया टीवी उनके आने वाले चुनाव में भारी मतों से विजयी होने की शुभकामना देता है !












Leave a Reply