Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अध्यापक की लापरवाही व मनमर्जी को लेकर ग्रामीणों मे रोष

बांदीकुई के उच्च प्राथमिक विद्यालय झुपडिन में एक सरकारी स्कूल के अध्यापक की लापरवाही सामने आ रही है ग्रामवाशियों व संरपच का कहना है कि अध्यापक इसी गांव का मुल निवासी है जो कि समय पर नही आता है तथा स्कूल के रजिस्टर में अपनी उपस्थिति देकर कही भी चला जाता है गांव वाले भी इन के खिलाफ कई बार शिकायत भी दर्ज करा चुके है परन्तु अधिकारियों की मिली भगत के कारण कोई कार्यवाही नही की जा रही है , समस्त ग्रामवाशियों की मांग हैं कि अध्यापक पुखराज सिंह गुर्जर का तबादला किया जाये, इस दौरान जितेन्द्र सिंह गुर्जर झूपडिंन ,रामकरण , सुबद्धि, बाबूलाल उप सरपंच , धर्मसिंह, समय सिह, निहाल सिंह, रामेश्वर, हरिराम, रामचरण व समस्त ग्रामवाशी मौजूद रहे!


IMG 20210915 091702 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *