Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बादीकुई के नानगवाडा गुजरान से भौणा जी महाराज की पदयात्रा रवाना की गई

देवनारायण भगवान , भौंणा जी महाराज की चतुर्थ पदयात्रा ग्राम नानगवाडा गुजरान से सोमवार को गाजे बाजे के साथ आभानेरी देव मन्दिर के लिए रवाना हुई। इस दौरान समय सिंह गुर्जर, रामखिलाडी, निहालसिह, मनीष कॉवर, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे! समय सिह ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवाशियो के सहयोग से ये पदयात्रा रवाना की गई इसी के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के चलते भौंणा जी महाराज की पदयात्रा में 5 श्रद्धालु ध्वज चढ़ाने सोमवार को ध्वज पूजन के बाद भोमिया जी मंदिर से रवाना होंगे

संवाददाता:- सुशील कुमार गुर्जर

bc5c219fccb4434ca80cadce47da68ac

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *