कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में जारी है। अब तक 73 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। ताजा खबर यह है कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी अक्टूबर की शुरुआत में आ सकती है। खास बात यह है कि 3 डोज की इस वैक्सीन को लगाने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी। भारत के दवा नियंत्रक ने 20 अगस्त को जायकोव-डी के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। यह दुनिया की पहली प्लास्मिड डीएनए आधारित वैक्सीन है। इसकी तीनों डोज 28-28 दिन के अंतराल पर दी जाएंगी। यह 12 से 18 वर्ष के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी।


Leave a Reply