Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

MP की बिजली नहीं हो पाएगी हैक ट्रांसको ने लोड डिस्पैच सेंटर को साइबर सिक्योरिटी से लैस किया, देश भर में लागू होगा यह सिस्टम

देश की बिजली प्रणाली को साइबर अटैक से बचाने की दिशा में एमपी की ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांसको) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) को साइबर सिक्योरिटी से लैस कर दिया है। कंपनी के इंजीनियरों ने इन हाउस ये प्रणाली विकसित की है। अब इसे देश भर में लागू किया जाएगा। 2020 में साइबर अटैक कर मुंबई की पूरी बिजली प्रणाली को हैक कर लिया गया था। राज्यभर में घंटों बिजली गुल रही थी।

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देश पर इंजीनियरों ने बिना विशेषज्ञ की मदद के इन हाउस यह साइबर क्राइसिस प्रबंधन योजना तैयार की है। इसे कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी इंडिया) भारत सरकार से परीक्षण करवाने के बाद इसे लागू किया है।यह पावर सेक्टरों में साइबर अटैक को रोकने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कारगर प्रणाली है। यह लोड डिस्पैच सेंटर में स्थापित सभी कम्प्यूटर प्रणालियों की साइबर सुरक्षा देगा। देश भर में एमपी ऐसा पहला राज्य है, जहां के लोड डिस्पैच सेंटर को आईएसओ 27001 द्वारा प्रमाणित भी किया गया है। यह सर्टिफिकेट साइबर सिक्योरिटी लागू करने के लिए मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *