Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Jabalpur Gangrape case जबलपुर में 10वीं की छात्रा के साथ तीसरी बार गैंगरेप प्रेमी ने शादी के बहाने बुलाया, रेप के बाद 4 दोस्तों के हवाले किया

जबलपुर में 14 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दुष्कर्म में उसका प्रेमी भी शामिल है, जो उसे शादी के बहाने बुलाया था। मां और पिता के साथ पहुंची पुलिस ने एक घर से मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी छात्रा का प्रेमी अभी फरार है। छात्रा तीसरी बार गैंगरेप का शिकार बनी है। उमरिया में 8 महीने पहले भी छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप किया गया था।गोराबाजार पुलिस के मुताबिक छात्रा गौर क्षेत्र में रहती है। पिता आबकारी विभाग में हैं। छात्रा का ननिहाल उमरिया में है। उमरिया निवासी सागर मिश्रा (22) ने छात्रा को प्यार के झांसे में फंसा लिया। 8 सितंबर को सागर ने छात्रा को फोन कर बताया था कि वह गुरुवार को जबलपुर आ रहा है। उसने झांसा दिया था कि वह उससे शादी करेगा। गुरुवार सुबह 11 बजे के लगभग सागर जबलपुर पहुंचा और छात्रा को फोन कर प्रति नगर के मकान नंबर 10 में बुलाया था।

युवक ने छात्रा को बताया था कि कजरवारा चौराहे पर उसके दोस्त ऑटो से मिलेंगे। लगभग 11.30 बजे छात्रा की मां नहाने गई। उसी दौरान वह मां का मोबाइल लेकर निकल गई | कजरवारा तिराहे पर ऑटो के साथ तिलहरी निवासी अमजद (29), सदर गली नंबर 10 निवासी साहिल खान (22) मिले। दोनों के साथ वह ऑटो में बैठकर गोराबाजार क्षेत्र के प्रगति नगर पहुंची। वहां सागर के साथ पहले से तिलहरी गोराबाजार निवासी निकलेश उर्फ निक्की विलियम्स (35), तिलहरी निवासी एवं सब्जी बेचने वाला दीपक उर्फ दीप्पू अहिरवार (26) मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *