गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की उच्च स्तरीय समीक्षा की। दिल्ली में हुई इस बैठक में केंद्र व राज्य सरकार व सेना के शीर्ष के अधिकारी मौजूद थे।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान की मदद से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और उपद्रव की आशंकाओं को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वीरवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के सुरक्षा हालात पर मंथन किया। सीमापार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा पाकिस्तान के समर्थन से घुसपैठ की आशंकाओं के मद्देनजर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री विकास पैकेज के विकास कार्यों, अनुच्छेद 370 हटने के बाद से चल रहे विकास कार्यों और जनता तक पहुंच बनाने की कोशिशों की भी समीक्षा भी की गई। तालिबान में अंतरिम सरकार के गठन के दो दिन के बाद गृह मंत्रालय ने केंद्र व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की है।



Leave a Reply