रीवा आइजी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि संभाग में कानून व्यवस्था एवं थानों में बेहतर पुलिसिंग के लिए नवाचार किया जाएगा। जिससे संभाग में और बेहतर कानून व्यवस्था बनाई जा सकें तथा लोगों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिस अधिकारियों एवं बल की कमी होगी, उसे भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।यहां किया निरीक्षणरीवा रेंज की कमान सम्हालते ही श्री राव कार्यालय से काम पर निकल पड़े और वे पुलिस कंट्रोल रूम, सिविल लाइन थाना, आजाक एवं नवनिर्मित ट्रैफिक थाने का निरीक्षण करके न सिर्फ जानकारी ली। बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए है। एसपी नवनीत भसीन के बाद अब आइजी भी पदभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यावस्था को सीधे तौर पर देखने के लिए मैदान में उतर आएं।


Leave a Reply