चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई रेलवे पुल के पास सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दिया।क्षेत्र के जमुई निवासी धर्मेंद्र कुमार (28) पुत्र छैबर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है। सात वर्ष का पुत्र आदित्य, पांच वर्ष की पुत्री टुकटुक और तीन वर्ष की पारो है। सोमवार की सुबह धर्मेंद्र कुमार घर से निकला और जमुई रेलवे पुल के पास ट्रेन से कटकर जान दे दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर ट्रेन से कटा शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे कजरहट चौक प्रभारी मानेवंद्र सिंह ने शव को ट्रैक से हटवाया। तब तक मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दिया। मृतक दो भाई एक बहन में बड़ा था। उपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसने ट्रेन से कटकर क्यों जान दिया। परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं।


Leave a Reply