Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जिले में 44 हजार लोगों ने लगवाया टीका

जिले में सोमवार को मेगा कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। सरकारी कैंपों के अलावा निजी संस्थाओं में कैंप लगाया गया। इस दौरान 44 हजार 863 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
मंडलीय अस्पताल में और अन्य सीएचसी-पीएचसी पर रजिस्ट्रेशन सत्यापन के बाद टीकारकण कक्ष में टीका लग रहा था। मंडलीय अस्पताल में 18 प्लस के साथ 45 प्लस वालों को भी टीका लग रहा था। 18 प्लस में 33144 को कोविशील्ड की प्रथम डोज और 5319 को दूसरा डोज लगाया गया। 18 प्लस में कोवैक्सीन की 5279 को प्रथम डोज और 1121 को दूसरा डोज लगाया गया। चील्ह पीएचसी पर 2664, गुरसंडी पीएचसी में 4151, विजयपुर पीएचसी में 2913, पड़री पीएचसी में 3430, कछवां में 2431, सीखड़ में 6135, जमालपुर में 4016, चुनार में 2532, लालगंज में 42687, हलिया में 2845, पटेहरा में 3260, टीका लगा। नारघाट स्थित बसंत विद्यालय में टीकाकरण कैंप लगाया गया। इलियट घाट स्थित मदरसा अरबिया में टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें 350 लोगों को कोविड का टीका लगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मौलाना नजम अली, शिवम सिंह, शीला, मो. इरफान, उषा रानी, ममता दुबे, प्रियंका, राकिया बेगम आदि रही। लायंस स्कूल में टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस अवसर पर डा. एनके पांडेय व प्रताप जायसवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *