मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में सोमवार की देर शाम बिजली गिरने से बालक समेत दो की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए। मनिगढ़ा गांव में बारिश के दौरान गिरी बिजली के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई और आठ वर्षीय बालिका झुलस गई। क्षेत्र के ही पिड़रिया गांव में बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।मनिगढ़ा गांव निवासी वंशरूप गौड़ का सात वर्षीय पुत्र उमेश मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के पास बगीचे में खेलने के लिए गया था। देर शाम गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बिजली गिरने से बालक चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आठ वर्षीय अनीता भी झुलसकर अचेत हो गई। साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बालिका को देवरी बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया। उमेश कक्षा तीन का छात्र था।दूसरी घटना पिड़रिया गांव की है। प्रयागराज जिले के कोरांव थानांतर्गत सेमरी गांव निवासी सद्दाम (32) पांच वर्षों से पिड़रिया अपने ससुराल में रहकर खेती करता था। सोमवार की शाम को साले हुसैन (20) के साथ धान के खेत में पानी लगाने के लिए गया था। तभी अचानक गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। लौटने के दौरान खेत में बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। सद्दाम की मौके पर मौत हो गई। हुसैन झुलस गया। सद्दाम को दो वर्षीय एक पुत्र है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Leave a Reply