उतराखंड राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज राजभवन में जरूरतमंद महिलाओं के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्थापित किए गये ‘साड़ी बैंक’ के जरिए राजभवन के अस्थायी, अल्प वेतन भोगी महिलाओं और कार्मिकों के परिवार के लिए साड़ियाँ भेंट की। महामहीम राज्यपाल के इस कार्य की सभी लोगो ने सराहना की ,और कर्मचारीयों ने राज्यपाल ने जिस तरीके यह सराहनिय प्रयास किया ऐसा ही प्रयास हर संविधानिक पद पर वैठे लोग करे तो लोगो को करना चाहिए।



Leave a Reply