Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Hon secretary.. Indian Institute of Chemical Engineers Kanpur Regional Centre

IMG 20210904 WA0001

Hon secretary.. Indian Institute of Chemical Engineers Kanpur Regional Centre

प्रेस विज्ञप्ति इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर, कानपुर रीजनल सेंटर । …… 

आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स कानपुर रीजनल सेंटर द्वारा केमिकल इंजीनियरिंग में नए युवा वैज्ञानिकों की विस्तारित संभावनाओं विषयक एक वेविनार का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई के पद्मश्री सम्मानित प्रो जी. डी. यादव जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल सेंटर के चेयरमैन डा राजेश कुमार गर्ग ने स्वागत व्याख्यान से शुरू किया। ओमान रिफाइनरी के विशेषज्ञ वक्ता ई. अनुपम वर्मा ने बताया कि उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा में अस्पेन व हाइसेस जैसे सॉफ्टवेयर को सम्मिलित किया जाना अति आवश्यक है। ल्यूमिनस टेक्नोली, अमेरिका के ई वीरेंद्र मनराल ने वैश्विक केमिकल  उद्योग की आवश्यकता से अवगत कराया। बी. सी. पी. एल. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रवीण सक्सेना व एनआईटी जालंधर के प्रो एम. के. झा. ने आई. आई. सी. एच. ई. द्वारा कैसे उद्योगों और सस्थानो को लाभ प्राप्त हो विषय पर संबोधित किया। पद्मश्री प्रो यादव ने केमिकल इंजीनियरिंग की अपार संभावनाओं पर बहुत ही सुंदर व्याख्यान प्रस्तुत कर उपस्थित सभी केमिकल इंजीनियर्स को प्रेरणा से ओत प्रोत किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया। प्रो एस के गुप्ता, प्रो आर के त्रिवेदी, निदेशक यू आई ई टी डॉ विष्टि मित्रा, डॉ विनय कुमार सचान समेत अनेक केमिकल इंजीनियरिंग के शिक्षाविद व उद्योग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *