नन्दा मय हुए पहाड के गांव । देवडोलियो व छतोलियो के साथ गांव गांव मे हो रही है देवी माँ नन्दा की पूजा। हर साल सितम्बर यानि भादो के महीने की लोक जात सिद्ध पीठ कुरूड से दशोली व बधांण गढी की डोलियां कैलाश के लिए जाती हैं ।जिसमे दशोली गढ की लोकजात बालापाटा व बधांण गढ की डोली वेदिनी कुण्ड तक जाती हैं ।जहाँ पर नन्दा सप्तमी की पूजा सम्पन्न होती है ।


Leave a Reply