Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

70 साल पुराना चमोली गोपेश्रर मार्ग पर बना पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है

70 साल पुराना चमोली गोपेश्रर मार्ग पर बना पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है ।सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है पुल। लगभग 6000 वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। पुल के लेण्टर पर दिखायी दे रहे हैं क्रैक्स।

सन् 1962 मे बनकर तैयार यह पुल आजतक विना मरम्मत के अभी तक सेवा दे रहा है । हालाँकि चीन सीमा से लगा चमोली जनपद सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील है। इसलिए नदी नालो मे आवागमन के लिए पक्के पुलो का निर्माण किया जाता है। सामरिक दृष्टि से अति महत्व पूर्ण इस पंल का निर्माण हुआ है जो आजतक मजबूत दिखायी दे रहा है । लेकिन अब इसके बीचो बीच हल्के क्रेक्स दिखायो दे रहे है ।जो कि खतरे को दर्शाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *