प्रकाशनार्थ 01 सितम्बर 2021
दिनांक 28 अगस्त 2021 को गाजीपुर गांव स्थित तालाब में एक बच्चे के डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। नेता विपक्ष ने कहा की जिस दिन बच्चे की मृत्यु हुई थी, मैं उस दिन घटनास्थल का दौरा भी किया था। दौरे के दौरान मैंने पाया था कि सुरक्षा की दृष्टि से पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया था। चूंकि तालाब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आता है और तालाब के अंदर कोई बच्चा प्रवेश ना करें इसका भी विभाग द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया जिस कारण इस प्रकार की दर्दनाक घटना घटित हुई। नेता विपक्ष ने कहा की मैं शोकाकुल परिवार से मिलकर आया हूं। बच्चे के माता-पिता की वेदना का कोई सीमा नहीं है और इस दुख की घड़ी को वह कैसे व्यतीत कर रहे हैं इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। नेता विपक्ष ने आज दिनांक 1 सितंबर 2021 को महापौर को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि बच्चे के माता पिता को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिशीघ्र मुआवजे एवं बूथ का प्रावधान किया जाए ताकि पीड़ित परिवार रोजगार कर अपना भरण पोषण कर सके। चूंकि बच्चा परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। नेता विपक्ष ने यह भी मांग की कि जिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से घटना घटित हुई है उस पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।



Leave a Reply