रामलीला कमेटी बरियाघाट की बैठक रविवार को श्री पंचमुखी महादेव मंदिर सत्संग हाल में संपन्न हुई। शाम छह बजे से आयोजित बैठक में श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी व महामंत्री अक्षैवर नाथ केशरवानी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को चुनरी और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कमेटी अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा इस बार का मेला पूर्व की भांति न सिर्फ ऐतिहासिक होगा बल्कि इस वर्ष कोरोना महामारी मेंले के साथ खात्मा होगा। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा को भाजपा ओबीसी मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर चुनरी व माला पहनाकर कमेटी अध्यक्ष व महामंत्री ने स्वागत किया। रामकुमार विश्वकर्मा ने कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्व की भांति मेला संचालन में अपना योगदान दिए जाने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में कौशल श्रीवास्तव, श्याम सिंह, शिवकुमार जायसवाल, विवेक बरनवाल, राजेश सोनकर, राकेश यादव, रवि साहू, सनत केशरी, अक्षैवरनाथ केशरवानी, सियाराम बिंद, मयंक गुप्ता, अखिलेश जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, विपीन, रविंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे


Leave a Reply