चमोली जिले मे लगातार हो रही मूसलाधार वारिश से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो रहा है।जगह जगह भूस्खलन से मोटर मार्ग बन्द हो गये हैं लोगो को अपने घरो तक पहुचने मे कई किलोमीटर पैदल चलना पड रहा है । पिछले दिनो जोशीमठ की नीति घाटी इसी भारी भूस्खलन के कारण बन्द पडीथी ।अब चमोली जिलै की दशोली ब्लाक की विरही घाटी भारी भूस्खलन से यातायात के लिए बन्द हो गयी है ।सडको पर भारी मलवे से सडके भरी हुई हैं ।रात को भारी वारिश व दिन मे चटख धूप से भूस्खलन का खतरा लगातार बढता जा रहा है ।प्रशासन की टीमे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुई है।


Leave a Reply