आज भी नीती बार्डर हाईवे आवाजाही के लिए नही खुल पाया। ऊँची पहाडी से लगातार भारी बोल्डरो के गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग नही खुल सका। लोगो की परेशानी को देखते हुए प्रशासन बैकल्पिक मार्ग को खोज रहा है जिससे लोगो को जल्दी उनके गंतब्य तक पहुँचाया जा सके सके।


Leave a Reply