कुमाऊ और गढ़वाल के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर Mahakali Mandir में वृक्षारोपण का कार्य कर्म हुआ जिसमे कुमाऊ और गढ़वाल के लोगो के द्वारा मंदिर परिसर के आस पास के इलाके में बाज, देवदार सहित कई पेड़ लगाए गए ! इस कार्यकर्म में सहयोग देने के लिए और पौधे लगाने के लिए आसपास के गांव के लोगो की भारी संख्या में आये। फारेस्ट गार्ड की टीम के साथ आसपास के विशेष अतिथि भी इस वृक्षारोपण के कार्यकर्म में आये और स्थानियो लोगो के साथ मिलके पेड़ लगाया और उसके बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसका लोगो ने आनद भी उठाया !
आपको बता दे महाकाली मंदिर Mahakali Mandir गढ़वाल कुमाऊ के बॉर्डर की चोटी पर स्थित है इस मंदिर में जो भी आता है वो खाली हाथ नहीं जाता है! यह मंदिर का कार्य भार १४ गांव के बड्यारी रावतो द्वारा किया जाता है ! हर 3 या 4 सालो में यहाँ कालिंका ज्तोड़ा मेला होता है जिसमे दूरदराज के से लोग इस मेले में आते है और अपनी मनोकामना पूरी होने पर अपनी तरफ से भेट चढ़ा के जाते है ! यह उचाई पर होने से इसके आसपास कुदरत की बड़ी प्यारी खूबसूरती आपको देखने को मिलती है! उत्तराखंड के लोगो का रह सहन के साथ वह रीती रिवाज आपको देखने को मिलेंगे ! हिमालय की सुंदरता, जंगलो और नदियों का शोर और ठंडी हवा मंदिर की खूबसूरती के साथ आपका भी मन मोह लेती है ! प्रकृति प्रेमियों और टूरिस्टों के लिए भी ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है !







Leave a Reply