चमोली मे क्षेत्र पाल स्लाइड बना नासूर। करोडो खर्च करने के बावजूद नही रूक रहा भूस्खलन। कार्यदायी संस्था के पास नही है कोई नई टेक्नोलाजी।
- Home
- शिवमय हुए चमोली जिले के सभी शिव मन्दिर। शिवालयो मे सोमवार को लगभग 150 से जादा शिवालयो मे शिव भक्तो ने अपने आराध्य देव शिव को दूध जल व वेलपत्री चढाकर भगवान शिव की अराधना की। चमोली गोपेश्वर जोशीमठ कल्पेशावर बैरासकुण्ड नन्दकेसरी आदि जिले के बडे शिवालयो मे गिने जाते हैं ।जहाँ भक्तो की मनोकामना पूरी होती है ।कई शिवालयो मे निसन्तान दम्पत्ति के द्वारा अखण्ड ज्योति जलाकर शिव अराधना की ।


Leave a Reply