रवि दहिया ने जीत दर्ज की , विपक्षी खिलाड़ी नूरइस्लाम ने काटा दांत , रवि ने फिर भी दिखाया दम
आखिरी दौर में जब नुरुसलम हार रहे थे उन्होंने खेल के गरिमा को धब्बा लगाते हुए अपने दांत उन्होंने रवि के हाथ पर जमा दिया। यही नहीं नुरुसलम ने जोर लगाकर कोशिश की कि दर्द से कराह कर शायद रवि उनको छोड़ दे। लेकिन तारीफ करना होगा रवि का जिन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को पछाड़ कर ही दम लिया।
रवि दहिया के इरादे को भारत का सलाम











Leave a Reply