खबरः- दौसा जिले से नव चयनित RAS प्रतिभावो का कुन्दन बाल विकास प्रशिक्षण संस्थान बादीकई के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती गीता खटाणा पूर्व जिला प्रमुख दौसा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर. के . मीना अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा व श्रीमती इन्दिरा बैरवा अध्यक्ष नगरपालिका बांदीकुई तथा श्री प्रभु दयाल गुर्जर प्रधानाचार्य बांदीकुई , श्री नीरज मीना उपखण्ड अधिकारी बांदीकुई तथा श्री संजय सिंह चम्पावत पुलिस उपाधीक्षक बांदीकुई श्री जे.पी गुर्जर व्याख्याता बांदीकुई तथा श्री चेतन कुन्दन AAO बसवा श्री सुशील कुमार गुर्जर मीडिया प्रभारी दौसा द्वारा नव चयनित दौसा जिले के सभी RAS का स्मृति चिन्ह व सापा पहना कर सम्मानित किया गया जिनमे नव चयनित RAS श्री संतीश बंशीवाल राजेश बैरवा पृथ्वीराज बैरवा संतोष गुर्जर श्यामलाल शर्मा सुनील कुमार मीना अशोक सैनी कपिल जाटव अभिमन्यु कुन्तल नेहा शर्मा आदि का स्वागत किया गया
संवाददाता:सुशील कुमार गुर्जर



Leave a Reply