Rudrapur: NSUI staged a protest against the offline examination
एसबीएस पीजी कॉलेज में सोमवार को ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने के बाद प्राचार्य डॉ. केके पांडेय के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा।
धरने पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक सभी छात्र-छात्राओं का कोरोना टीकाकरण नहीं हो सका है। जब तक सभी छात्र-छात्राओं को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक ऑफलाइन परीक्षा को रद्द कर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में ऑनलाइन शिक्षण कार्य में लापरवाही के चलते छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। वहां पर संजय शाह, नितिन गक्खर, सुरुचि गक्खर, अंग्रेज सिंह, अमन जौहरी, जीशान अली, सार्थक शर्मा, असीत सरकार आदि थे।



Leave a Reply