India vs Sri Lanka: आखिरी वन-डे में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया और भारत ने वन-डे सीरीज 2-1 से जीती.
बारिश के कारण से डकवर्थ लुईस मैथड (DLS) के तहत DLS के मुताबिक, भारत का स्कोर 226 रन रहा. भारत के स्कोर (225) में 1 रन बढ़ाया गया.
227 रन के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 39वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत को 68 रन बनाने में 7 विकेट गंवाना भारी पड़ा. इसकी वजह से टीम 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑल-आउट हो गई.
श्रीलंका की ओर से बोलिंग में प्रवीण जयविकरामा और अकिला धनंजय ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा दुष्मंथ चमीरा को 2 और चमिका करुणारत्ने-दासुन शनाका को 1-1 विकेट मिला.
श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी और भानुका राजपक्षा ने 65 रन बनाए. भारत की ओर से डेब्यूटांट राहुल चाहर ने 3 और चेतन साकरिया ने 2 विकेट झटके.



Leave a Reply