Drone Attack jammu kashmir जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, आतंकी साजिश नाकाम
Pakistan drone shot down: सुरक्षाबलों ने नष्ट किया पाकिस्तान का ड्रोन, IED के साथ कनाचक इलाके में तबाही का था इरादा
सुरक्षाबलों को आधी रात इलाके में एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। सुरक्षाबलों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और उसे नीचे गिरा दिया। सेना के जवान जब ड्रोन के पास पहुंचे ते इसमें भारी मात्रा में आईईडी बंधी पाई। Drone Attack
समाचार एजेंसी ए एनआई के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि कनाचक इलाके में एक ड्रोन को मार गिराया गया है और उसके साथ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सीमा के पांच किलोमीटर भीतर इस ड्रोन को ढेर किया गया है। पुलिस की मानें तो इस ड्रोन से पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार तड़के की है। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में लगातार सुबह के समय ही ड्रोन के देखे जाने की घटना सामने आई है Drone Attack


Leave a Reply