Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Coronavirus Uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना: उत्तराखंड में कोरोना के 37 नये मरीज मिले किसी मरीज की मोत नहीं हुई

Coronavirus Uttarakhand उत्तराखंड में कोरोना: उत्तराखंड में कोरोना के 37 नये मरीज मिले किसी मरीज की मोत नहीं हुई

coronavirus Uttarakhand उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 नये मरीज मिले वही किसी मरीज की मोत नहीं हुई। 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं,643 सक्रिय मामले ही रह गए है। वहीं तीन जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, चमोली में दो, देहरादून में सात, हरिद्वार में चार, नैनीताल में 11, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ दो, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व उत्तरकाशी में दो संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341573 हो गई है। इनमें से 327558 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना coronavirus Uttarakhand के चलते अब तक कुल 7357 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *