मेरठ , जन मीडिया टीवी
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानि यूपी बोर्ड में पढ़ने वाले मेरठ क्षेत्र के 10.91 लाख छात्र-छात्रएं इस साल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड 15 से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन रिजल्ट जारी कर सकता है. साल 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं कक्षा के कुल 10,91,475 नियमित परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से यानी 10वीं के 5,83,735 परीक्षार्थी हैं । लड़कों की संख्या 3,45,791 और लड़कियों की संख्या 2,37,944 है। इसी तरह 12वीं जोन में कुल 5,07,740 अभ्यर्थी हैं। लड़कों की संख्या 3,07,110 और लड़कियों की संख्या 2,00,630 है। इसके अलावा प्राइवेट फॉर्म भरने वाले कुल 21,116 अभ्यर्थी हैं। इनमें 10वीं कक्षा के 3,755 में से 2,762 लड़के और 993 लड़कियां हैं। वहीं, कक्षा 12 में कुल 17,361 अभ्यर्थियों में से 12,347 लड़के और 5,014 लड़कियां हैं।
2020 में दो लाख फेल थे , सभी 2021 में पास हुए: कोरोना महामारी के चलते इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी। इस वजह से सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया । साल 2021 का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहने वाला है। वहीं साल 2020 की बोर्ड परीक्षा में मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय का रिजल्ट 10वीं में 86.79 फीसदी और 12वीं में 74.48 फीसदी रहा. बाकी छात्र फेल हो गए। साल 2020 में 10वीं में 5,70,252 रजिस्ट्रेशन हुए थे।
छूटे हुए प्रैक्टिकल का क्या: यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं के पहले चरण में मेरठ क्षेत्र के सैकड़ों छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे सके. उन्हें दूसरा मौका देने के लिए अप्रैल में एक तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। जिससे छात्रों में थोड़ी मायूसी थी तो कई छात्र इससे राहत भी महसूस कर रहे थे।



Leave a Reply