बागेश्वर मे आपदा का कहर
बिगत रात्रि से उतराखंड़ के पहाडी जिले बारीश होने के कारण जन जीवन पर इसका असर दिखने को मिल रहा है सूचना के अनुसार बागेश्वर जनपद के कपकोट तहशील के ग्राम सुमगढ़ के तोक मे एक मकान के क्षतिग्रस्त होने से परिवार के 2-3 सदस्यों के दबने की सूचना प्राप्त हुई है,सूचना मिलते ही राजस्व,पुलिस , एस0डी0आर0एफ, चिकित्सक टीम व एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो गयी है । राहत व बचाव कार्य के लिए प्रसासन द्वारा टीम भेजी गयी है
Lucknow Al-Qaeda Terrorist Arrested ATS : लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार
दत्तात्रेय होसबाले बने RSS में नंबर दो, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह


Leave a Reply