आज 1 जुलाई गुरुवार को हमने अपने वार्ड नंबर 61में हैदरपुर बस स्टैंड वाले पार्क में प्रधान राज सिंह यादव जी की याद में उनकी उपलब्धि में लगाया गया पत्थर गिर गया था उसको आज गांव के प्रतिष्ठित सम्मनित व्यक्तियों के उपस्थिति में दुबारा लगवाएं
डेंगू और चिकुनगुनिया से बचाव के लिए 1 न. से 11 न. तक खादर की साइड, अंबेडकर नगर, हैदरपुर में किटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाएं।
हॉर्टिकल्चर विभाग के द्वारा F1U ब्लॉक में पेड़ो की छटाई करवाएं MU,BU ब्लॉक पार्क में सफाई में अभियान चलाया गया।
बरसात के मौसम को देखते हुए गली न.7, अंबेडकर नगर के नालियों की सफाई की गई

सुजीत ठाकुर
निगम पार्षद
चेयरमैन डेम्स कमेटी
उ. दि. न. नि.



Leave a Reply