आज कृष्णा नगर वार्ड स्थित राधे पुरी निगम विद्यालय के नए भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम और वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली महापौर भाई श्याम सुंदर अग्रवाल जी, शाहदरा जिला अध्यक्ष भाई राम किशोर शर्मा जी, कृष्ण नगर विधानसभा प्रत्याशी डॉ अनिल गोयल जी , मंडल अध्यक्ष कुश बिंद्रा जी स्थानीय नागरिक एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में हवन किया गया। भूमि पूजन क्षेत्र के वरिष्ठ जन सेवक श्री राधे कृष्ण खन्ना जी के कर कमलों द्वारा संपन्न करवाया गया। हवन के पश्चात डॉ श्यामा प्रसाद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके जिला अध्यक्ष श्री राम किशोर शर्मा जी ने कश्मीर के लिए किए गए उनके बलिदान को सराहा और देश की एकता और अखंडता के लिए उनके बलिदान और श्रद्धांजलि दी इसके पश्चात सभी ने मिलकर स्कूल में वृक्षारोपण किया। राधापुरी स्कूल की इमारत का बजट सवा तीन करोड़ रूपए है। इमारत में 16 कमरे, हॉल ,शौचालय ,बाउंड्री और मैदान का काम शामिल है। इस चार मंजिली इमारत का निर्माण कैसे होगा कि पूरे परिसर में स्थित किसी भी वृक्ष को काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 60 साल पुरानी इस जर्जर इमारत को धाकड़ नई इमारत बनाने के लिए आसपास के सभी नागरिकों और एसोसिएशन स्नेह निगम पार्षद संदीप कपूर जी का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की कि 1 साल से पहले ही यह इमारत तैयार होकर जनता को समर्पित हो जाएगी। अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण देना पूर्वी दिल्ली नगर निगम का संकल्प है और इस नई भारत के बनने से आसपास के बच्चों को एक स्वस्थ स्वच्छ वातावरण में शिक्षा मिलेगी – संदीप कपूर पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष स्थाई समिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम









Leave a Reply