Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सारण/छपरा : भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने आयोजित की मौन श्रद्धांजलि सभा।

भारत भारत स्काउट एवंं गाइड सारण के स्वयंसेवकों द्वारा जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय ग्रुप के स्काउट ने शहर के नगरपालिका चौक पर कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित होकर हम सबका साथ छोड़ कर जाने वाले साथियों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

इस श्रद्धांजलि सभा में जिला संगठन आयुक्त के अलावे स्काउट मास्टर अमन राज राज्य पुरस्कार स्काउट अमन कुमार सिंह और 15 स्काउट ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाग लिया ।

संवाददाताओं से वार्तालाप के दौरान उन्होंने कहा कि इस कोविड की महामारी ने हम सबके बीच स्काउट गाइड परिवार ही नहीं बल्कि कई परिवारों के हंसते खेलते जीवन की गाड़ी को ब्रेक लगाया है।

उन्होंने बताया कि हम उन सभी आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करने के उद्देश्य से आज यह मौन सभा आयोजित किए हैं जिसमें हमने 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *