Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अच्छी पहल : नगर के गर्ल्स हाई स्कूल में शुरूकी गई सामुदायिक किचेन ।

FB IMG 1622111864807
FB IMG 1622111859648

जगदीशपुर(भोजपुर): लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे ।ऐसे जरूरतमंदों को आसानी से भोजन तथा पानी मिल सके ,इसके लिए नगर पंचायत ,जगदीशपुर के नगर के हाई स्कूल में सामुदायिक किचेन के शुरुवात हुआ ।नगर पचायत प्रभारी संतोष कुमार यादव के निर्णय से किचन का सुरुवात हुआ । उनका कहना है कि नगर के रहने वाले गरीब, मजदूर, रिक्साचलक तथा अन्य लोग का भोजन कराया जाए। भोजन मै चावल , दाल,सब्जी परोसा गया।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।पहले ही दिन करीब 200 लोग का भोजन कराया गया।नगर पचायत प्रभारी ने कहा की नगर में माइक दौरा पचार, प्रसार कर लोगो को इस योजना के तहत भोजन करने केलिए सूचना दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *