Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

किसानों के द्वारा 26 मई को काला दिवस के रूप में मनाया गया तथा पुतला दहन किया गया:

आज बाजपुर में भगत सिंह चौक पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन संगठन ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ काला दिवस के रूप में मनाया तथा केन्द्र सरकार का पुतला दहन भी किया ।

आज सुबह 10 बजे शहर बाजपुर के सरदार भगत सिंह चाैक पर भारतीय किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर किसानों ने एकत्र होकर हिसार में किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा काले झण्डे दिखाकर 26 मई को काले दिवस के रूप में मनाया।

IMG 20210526 100620 scaled

किसान यूनियन के नेता करम सिंह पड्डा ने कहा की अब हम पीछे हटने वाले नही । सरकार हमारा दमन करने के लिए नए – नए हथकंडे अपना रही है । हम सभी किसान और मजदूर एक है । जब तक ये तीनों काले कानून सरकार वापस नहीं लेगी हम पीछे हटने वाले नही चाहे हमे कितना भी वक्त लग जाए । हमे कितने ही बलिदान क्यों न देने पड़े हम यूंही अपनी जगह पर डटे रहेंगे ।सरकार हमे जेल में डाल दे या हमारे ऊपर मुकदमे लगाए । हम पीछे हटने वाले नही।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *