टाटा स्टील का अपने कर्मचारियों को कोरोना के दौरान सहायता का वायदा !
कोरोना महामारी के बीच टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी पहल की है। कंपनी की तरफ से इस महामारी से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों की हर मुमकिन सहायता करने का वादा किया गया है।
टाटा स्टील ने ऐलान किया कि, यदि कोरोना के कारण किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो वो उसकी रिटायरमेंट तक पूरा वेतन देते रहेंगे। परिवार को 60 साल की उम्र तक पूरी सैलरी देगी। इसके साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई का भी कंपनी की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाएगा। टाटा ने विश्वास दिलाया कि पीड़ित परिवारों के मुश्किल समय में वो उनका साथ देंगे। कंपनी ने कहा कि वो अपने कर्मचारियों के बेहतर कल के लिए प्रयास कर रही है।
टाटा स्टील की तरफ से कहा गया है कि, “इस भयानक महामारी के दौरान कंपनी अपने कर्मचारियों के दुखद निधन पर दुखी है और उनके परिवार के साथ है। एक सुंदर कल बनाने के लिए टाटा स्टील अपने सभी कर्मचारियों की जीवन भर मदद करेगी”
टाटा स्टील की ये पहल बहुत ही सराहनीय है , ट्विटर पर लोग कंपनी की ढेर सारी प्रसंशा कर रहे हैं । जनमीडियाटीवी की ओर से शुभकामनाएं टाटा स्टील को ।💐💐



Leave a Reply