दारागंज प्रयागराज शमशान घाट पर शवदाह करने वाले लोगों से मिलीं अनामिका चौधरी |
सेवा ही संगठन के अन्तर्गत आज दिनांक:24-5-2021 सोमवार को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने दारागंज प्रयागराज शमशान घाट पर अचानक अपने स्वयंसेवकों के साथ पहुँच कर वहाँ दाह संस्कार कर रहे लोगों से मिल कर उनका हाल चाल जाना|
गंगा नदी में लाशों को प्रवाहित करने व गंगा किनारे लाश दफनाने की सूचना पर किला घाट से लेकर नागवासुकी मंदिर तक निरीक्षण भी किया और वहाँ उपस्थित लोगों से नदी में लाश प्रवाहित न होने देने के लिए जागरूक किया|
अनामिका चौधरी ने बताया कि दाह संस्कार के लिए गरीबों को लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है तथा कोई लाश यदि गंगा में दिखाई देता है तो उसे नगर निगम प्रयागराज के सहयोग से बाहर निकाल कर उसका दाह संस्कार कराया जाता है|
संपूर्ण शमशान घाट पर नमामि गंगे और नगर निगम प्रयागराज के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर घाट को साफ सुथरा रख रहे हैं और प्रतिदिन सेनेटाईजेशन भी कर रहे हैं|
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी जितेंद्र शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी अमन कुमार,राहुल मिश्रा, मंदाकिनी मिश्रा, नीलम शुक्ला, रूशाली मिश्रा, मृणाली मिश्रा, रवि निषाद ,सोमनाथ मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, अन्नू निषाद,सोनू अरोरा,अरूण भटनागर, आनंद जायसवाल, कमल वर्मा, रमेश वर्मा, रोहित यादव, कैप्टन सुनील निषाद तथा हवलदार सुनील कुमार तथा सुपरवाइजर डी पी पांडे व कर्मचारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!



Leave a Reply