19/5/2021जहा एक तरफ लोग कोरोना महामारी से परेशान है तो दूसरी तरफ महंगाई और शादी विवाह तथा मौसम की मार से बात हैं भदोही जिले के कोइरौना थानांतर्गत ग्राम पुरवा सेमराध में जोखूराम यादव के पौत्री की आई बारात जिसके कुछ ही क्षणों बाद घनघोर बारिस हुईं। वर्सा के कारण बारात मंडप पूरी तरह से ध्वस्त होगया। जिसके कारण बारातियों में मची अफरातफरी मौसम को देखते हुए किसी तरह बारात को काबू में किया गया। बारिस जैसे ही कम हुआ बरातियों को भोजन कराकर उन्हें रात को ही विदा कर दिया गया।। न्यूज़ जन मीडिया से अजय कुमार मिश्र।।


Leave a Reply