UP Minister Vijay Kashyap passed Away Corona उप के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना की दूसरी लहर में निधन
उप के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना की दूसरी लहर में निधन,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रधांजलि
PM Narendra Modi Tweets “भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!”
UP CM Yogi Adityanath tweets “उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी तथा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री श्री विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति”
UP के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, पांचवें बीजेपी विधायक की गई जान, पीएम मोदी ने दुख जताया
योगी आदित्यनाथ सरकार में राजस्व और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री विजय कश्यप पिछले 20 दिनों से गंभीर थे। कश्यप मौजूदा विधानमंडल के पांचवें ऐसे विधायक थे जिनकी इस साल कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। यूपी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय कश्यप का कोरोना संक्रमण से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले करीब 3 सप्ताह से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे |
सीएम योगी ने कपिलदेव अग्रवाल के साथ 21 अगस्त 2019 को अपने मंत्रिमंडल विस्तार में विजय कश्यप को भी राजस्व राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया था। वह मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध राज्यमंत्री भी थे।
प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मेदांता अस्पताल के संचालक डॉ. नरेश त्रेहान से बात कर कश्यप के निधन की पुष्टि की।
विजय कश्यप सहारनपुर जिले के कस्बा नानौता के मूलनिवासी थे। वहीं पर उनका परिवार रहता है। उनके भाई अजय कश्यप ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। उनके निधन की सूचना से परिवार और भाजपा नेताओं में शोक व्याप्त हो गया।



Leave a Reply