Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

दिल्ली सरकार कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है (Garima Gupta-BJP निगम पार्षद-17N )

Garima Gupta BJP निगम पार्षद 17N

कोरोना महामारी से एक ही बचाव है Vaccination

कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए Garima Gupta निगम पार्षद वॉर्ड नंबर 17N, BJP ने कहा हम अपने वॉर्ड मे लगातार काम करते रहते है. पूरे वॉर्ड मे लगातार sanitization का काम कर रहे हैं. इसके अलावा कोविद पेशेंट को आक्सीजन और आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मोहिया करवा रहे हैं. Oximeter बटवा रहे है.

कॉलोनी में नियमित रूप से स्वच्छता कोरोना के साथ लड़ने की कुंजी है

कॉलोनी में नियमित रूप से स्वच्छता कोरोना के साथ लड़ने के लिए महत्वपूर्ण है – दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) में निगम पार्षद वार्ड नंबर 17N उसने हमारी रिपोर्ट में यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।

आदर्श नगर वार्ड 17 क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव बंधुओं के लिए निशुल्क दवाई सेवा।

गरिमा गुप्ता जी के दुआरा आदर्श नगर क्षेत्र में फ्री मेडिसीन प्रोवाइड कराया जा रहा है

दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)

Garima Gupta BJP Ward 17N

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *