यूपी की नदियों मे नौकाओ से गश्त कर शव बहाए जाने पर रोक लगाएं जल पुलिस :सीएम योगी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की नदियों में शव बहाए जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से कहा कि इसके लिए एसडीआरएफ और पीएसी की चल पुलिस को नौकाओं के जरिए प्रदेश की सभी नदियों में गश्त के लिए लगाया।
यूपी की नदियों मे नौकाओ से गश्त कर शव बहाए जाने पर रोक लगाएं जल पुलिस :सीएम योगी



Leave a Reply