भारत में 18 दिन में कोविड-19 के सबसे कम 3.26 लाख दैनिक केस आए ,दैनिक मौतों में गिरावट
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले सामने आए जो पिछले 18 दिनों में सबसे कम दैनिक बढ़ोतरी है वहीं पिछले 24 घंटे में दैनिक मौत हुई गिरावट के साथ 3890 दर्ज हुई देश में अब मृतकों की कुल संख्या2,66,207 हो गई सक्रिय मामले36,73,802 है और संक्रमण के कुल मामले2,43,72,907हो गए हैं।
भारत में 18 दिन में कोविड-19 के सबसे कम 3.26 लाख दैनिक केस आए ,दैनिक मौतों में गिरावट



Leave a Reply