यूपी में कल किन किन जिलों में नहीं हुई कोविड-19 संक्रमित एक भी मरीज की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को शामली उन्नाव बागपत संभव बहराइच एटा रामपुर कासगंज महोबा और हाथरस में कोविड-19 संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई गौरतलब है कि फतेहपुर चित्रकूट संत कबीर नगर कन्नौज भदोही बांदा महाराजगंज सिद्धार्थनगर कुशीनगर अलीगढ़ और बलिया में सिर्फ एक एक कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत हुई है।


Leave a Reply