Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

दिल्ली सरकार कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है (इंदिरा झा -BJP निगम पार्षद 028-E Dilshad Colony)

Indira Jha

कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए इंदिरा झा (BJP) निगम पार्षद 028-E Dilshad Colony. सबसे पहले मे यह कहना चाहती हूँ, मुझे खुद कोरोना पॉज़िटिव हो गया था और मेरे साथ साथ मेरे पूरे परिवार को कोरोना हो गया था. हम लोग पार्षद हैं समाज़ सेवा करना ही पड़ता ही है. उसी दौरान में कोरोना पॉज़िटिव आ गयी थी. उसी दौरान मैने देखा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजिरीवाल जी बड़ी बड़ी ड़ीगे हांक रहे थे, जो घर में हैं उनके लिए में घर पे डॉक्टरअवेलबल करवाता हूँ. दवाई भिजवाता हूँ, oximeter देता हूँ. कोई भी संशाधान नही भेजा है.

दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कोई फेसिलिटी अवेलबल नही करवा रही है. अधिक जानकारी के लिए Watch on Video (Exclusive interview with Jan Media TV)

I was affected with Covid but now I am fine to serve my Ward 28E- Indira Jha nigam parshad

कोविद के बारे मे उन्होने संदेश देते हुए कहा आप घर पे भाप लेजिए, घरेलू नुकसे अपनाए, योगा करिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *