Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्राकृतिक वातावरण में रहकर , मरीज ठीक हुआ , सीटी स्कैन में स्कोर 22/25 (फेफड़ों में संक्रमण 90 प्रश) आया। वहीं आक्सीजन का लेवल 60 के अंदर ही था।

Screenshot 20210512 080353

मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ तहसील के गांव बालागुड़ा की 55 वर्षीय पुष्पादेवी पाटीदार कोरोना संक्रमित हो गई थीं। जब हालत बिगड़ने पर मंदसौर ले गए तो सीटी स्कैन में स्कोर 22/25 (फेफड़ों में संक्रमण 90 प्रश) आया। वहीं आक्सीजन प्रश भी 60 के अंदर ही था। चिकित्सकों ने कहा कि अब उपचार नहीं होगा और घर ले जाओ। इसके बाद स्वजनों ने पुष्पादेवी को अपने खेत पर ही नीम के पेड़ के नीचे चारपाई लगाकर रखा। प्राकृतिक वातावरण में रहकर पुष्पाीदेवी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हुआ है और मंगलवार को आक्सीजन प्रश भी 96 पर पहुंच गया।

पुष्पादेवी के पुत्र प्रहलाद पाटीदार ने बताया कि 22 अप्रैल को माताजी को सर्दी-जुकाम और बुखार के साथ ही सांस लेने में दिक्कत होने पर मंदसौर के निजी अस्पताल में ले गए थे।

उनका आक्सीजन प्रश 60 तक गिर गया था और सीटी स्कैन का स्कोर 22/25 होने से चिकित्सकों ने आक्सीजन लेवल कम होने का कहकर उपचार नहीं किया। सरकारी अस्पताल ले गए तो वहां भी आक्सीजन की किल्लत के चलते एडमिट नहीं किया। इस पर प्राथमिक उपचार कराकर व दवाइयां लिखवाकर घर ले आए। सुधार नहीं होने पर एक सप्ताह पहले माताजी को खेत पर नीम के पेड़ के नीचे चारपाई लगाकर वहीं रखा।

लगातार प्राकृतिक हवा में रहने से स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मंगलवार को पुष्पादेवी का आक्सीजन प्रश 96 तक पहुंच गया था। पुष्पादेवी ने बताया कि अब हमारी हालत ठीक हो गई है अब घर जाने की सोच रहे हैं सुधार है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *