कोरोना महामारी को लेकर हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए मनोज त्यागी (निगम पार्षद खजूरी खास) ने बताया की आज कोरोना काल मे लोग काफ़ी परेशान हैं, लोगो के घरो में रोज़गार नही हैं. लोग घर मे बैठे हैं लॉकडाउन लगा हुआ है, लोगो की नौकरिया छूट गयी हैं. लोगो का इस कोरोना काल में अपने मित्र, रिस्तेदार का खो जाने से जनहित की जो हानि हुई है उससे लोगो का मन काफ़ी दुखी है. और इस समय लोगो की जितनी मदद की जा सकती है वो भी कम है.
स्वास्थ्य के लिए उन्होने बताया (Exclusive interview with Jan Media TV)




Leave a Reply