अमिताभ जोश में इस कविता का पाठ करते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन में लिखा है ‘,एक साथ मिलकर हम लड़ेंगे और जीतेंगे’। वह कहते हैं कि रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर। तू सबसे पहला वार कर। अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग। सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर। रुके न तू, थके न तू। झुके न तू, थमे न तू।’
कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों और कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बेहद शानदार और जोश से भरा मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दिवंगत पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई ‘अग्नि सी धधक-धधक’ कविता को पढ़ते हुए दिख रहे हैं।https://twitter.com/i/status/1392033585520013320



Leave a Reply